सुभाष नगर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत,4 घायल

SHARE:

हरीश गंगवार

देवरनिया | कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के अंतर्गत आज शारदा नहर के पास बड़ा सड़क दुर्घटना हो गयी । क्षतिग्रस्त हुई कार में में सवार सुनील बजाज पुत्र ताराचंद व गौरव प पुत्र सुनील दत्त निवासी थाना सुभाष नगर जिला बरेली की मौत हो गई ।जिनको गंभीर अवस्था में पास के ही राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा ले भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

 

 

कार सवार सभी लोग बरेली सुभाष नगर से नानकमत्ता घूमने जा रहे थे । तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई और यह बड़ा हादसा हो गया । शेष अजय पुत्र विजयपाल , प्रेम साहनी पुत्र पी के साहनी , हर प्रीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र हरजीत सिंह का इलाज नवोदय अस्पताल में चल रहा है । जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है । सूचना पर पहुंची देवरनिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया आवश्यक लिखा पड़ी करने के बाद मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली शव विच्छेदन गृह भेज दिए ।घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!