बिथरी चैनपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, घटना से मृतकों के परिवार में मचा हड़कंप

SHARE:

बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो मोटर साइकिलों  की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा ग्राम भगवतीपुर के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हादसे के शिकार लोगों में एक मृतक की पहचान कमुआ खुर्द निवासी अमित पटेल के रूप में हुई है। अमित सुबह खाद लेने जा रहे थे तभी उनकी बाइक की टक्कर हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह भगवतीपुर में किराना दुकान चलाता था।

दूसरे मृतक देवेश गंगवार  की पहचान ग्राम अलइया के रूप में हुई है। देवेश को  गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवेश बरेली में एक क्लब में मैनेजर के पद पर  थे और उनका एक साल का छोटा बेटा है।

अमित के परिजनों को जब पता चला कि शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में है, तो वे तुरंत वहां पहुंचे। शव देखने को लेकर मोर्चरी में हंगामा हो गया। गुस्से में परिजनों ने दरवाज़ा तोड़ने की कोशिश की। अस्पताल स्टाफ ने समझाकर किसी तरह स्थिति संभाली।

अमित की पत्नी सर्वेश और देवेश की पत्नी अनामिका का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों बच्चों पर भी हादसे का गहरा असर पड़ा है।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!