अवैध असलहा, लूटा हुआ माल और चोरी की बाइक बरामद
बरेली। बिथरी चैनपुर पुलिस ने लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनके कब्जे से अवैध हथियार, लूटा गया मोबाइल फोन, सोने के आभूषण, नकदी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरों के पास से दो तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा लूट के दौरान छीने गए करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सोने के कुण्डल व पैंडिल, एक मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की गई है।
आरोपियों के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी मिली है जो चोरी की निकली और जिसका इस्तेमाल वे आपराधिक वारदातों में कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी हाइवे ने बताया कि बिथरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ में महिला के साथ लूटपाट करने वाले अपराधी पप्पू निवासी बरेली ,शानू निवासी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
