560 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

मीरगंज। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो तस्करों को 560 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेशानुसार अपराध रोकथाम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मीरगंज के नेतृत्व में मीरगंज पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
टीम को गश्त के दौरान क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की तलाशी कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुतुबपुर जाने वाले रोड पर स्थित एक भट्टे के पास दो व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ मौजूद हैं।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
पूछताछ में उनकी पहचान कस्तूरी पुत्र देवीदास निवासी ग्राम पहुचा खुर्द,एवं छोटेलाल पुत्र नेतराम निवासी ग्राम अकसोरा, थाना शाही के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से 560 ग्राम अवैध अफीम और एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!