2.5 लाख कीमत की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

 

बरेली । मीरगंज पुलिस ने सिरौली क्षेत्र के दो तस्करों को 260 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।रविवार को मीरगंज थाने की टीम ने रेंडम चेकिंग के दौरान कस्बे में हाईवे के फ्लाईओवर से नगरिया सादात गांव के रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 260 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए लोगों की पहचान थाना सिरौली के ग्राम गुरगावां की गौंटिया के नेत्रपाल पुत्र सूरजपाल और दान सिंह पुत्र रूम सिंह के रूप में हुई है।

 

 

पुलिस टीम में एसआई ओम कुमार, कांस्टेबल धीर सिंह, मो. उमर और रविकुमार शामिल रहे। तस्करों की मोटर साइकिल एचएफ100 यूपी 25डीएफ 0710 को एमवी एक्ट की धारा 270 के तहत सीज करने के तस्करों के पास से 1130 रुपये भी बरामद हुए है। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!