हाईवे पर वाहन मे घुसी दूल्हे की कार, दो घायल

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।हाईवे पर बरेली की ओर जा रही कार पीछे से वाहन में जा घुसी।सामने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे लोग फंस गए।राहगीरों ने दौड़कर लोगों को कार से बाहर निकाला। दो लोगों के मामूली चोटे आए व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वाहन फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

Advertisement

 

 

फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर रात को शाहजहांपुर से बरेली की ओर एक कार दूल्हा दुल्हन परिवार के साथ जा रही थी।इसी दौरान हाईवे पर रम्पुरा कमन मोड़ के पास दूल्हे की कार वाहन में पीछे से घुसकर टकरा गई।तेज धमाके के साथ हुई जबरदस्त टक्कर से सामने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कार में बैठी सवारिया चीखने चिल्लाने लगी।

 

 

राहगीरों ने दौड़कर कर में फंसे दूल्हा दुल्हन के परिवार को वमुश्किल बाहर निकाला।दूल्हे के माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए अन्य लोगों के मामूली चोटे आई।आगे चल रहा वाहन मौका देखकर फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से बरेली अस्पताल भिजवाया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!