राखी बंधवाकर लौट रहे दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर में मौत

SHARE:

 

बरेली। रक्षाबंधन के दिन खुशियों का सफर एक दर्दनाक हादसे में बदल गया, जब राखी बंधवाकर घर लौट रहे दो बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत में मौत हो गई। यह हादसा आंवला तहसील के थाना सिरौली क्षेत्र के हरदासपुर में रामनगर मार्ग पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, आनंदपुर उर्फ उदय भानपुर निवासी 28 वर्षीय सुरेंद्र अपनी पत्नी राजेश्वरी और तीन वर्षीय बेटे प्रमोद के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे। इसी समय किटोना गांव निवासी 35 वर्षीय ठाकुरदास भी अपनी बाइक से मैनपुरी की ओर ससुराल जा रहा था।

 

हरदासपुर गांव के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने सुरेंद्र और ठाकुरदास को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला और बच्चे को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!