शाहजहांपुर।
थाना आर.सी. मिशन पुलिस ने विश्व हिंदू रक्षा सेवा, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर हरजीत और सुनीता मसीह को पकड़कर जेल भेजा। तलाशी में उनके पास से धार्मिक साहित्य और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।
एएसपी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हाल ही में थाना सिधौली और निगोही क्षेत्र में भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। जांच से यह भी संकेत मिला है कि इन गतिविधियों को ईसाई मिशनरी संगठनों से आर्थिक सहयोग मिलता रहा है। संदिग्ध बैंक खातों और लेनदेन की जांच की जा रही है।
धर्मांतरण मामलों की गहन जांच के लिए पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इसमें एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी और संबंधित थाना क्षेत्र के विवेचना अधिकारी शामिल हैं। टीम आरोपियों के आर्थिक स्रोतों की पड़ताल करेगी, उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी और अब तक कितने लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ है, इसकी भी जांच करेगी।
फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत जेल भेजा गया है।
