अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कार भी सीज

SHARE:

शीशगढ़। पुलिस ने अवैध असलहों के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें से एक आरोपी की कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।

इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह राठी पुलिस टीम के साथ टांडा छंगा चौकी क्षेत्र में चच्चेट चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कार सवार गुफरान अली पुत्र रियाज उल निवासी भूत बंगला, चौकी रम्पुरा कोतवाली रुद्रपुर (उत्तराखंड) को रोका गया। तलाशी में उसकी पैंट की फेटा में छिपा 12 बोर का अवैध तमंचा मिला, जबकि कार की डिग्गी से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर उसकी कार को भी सीज कर दिया।

दूसरी तरफ, उपनिरीक्षक की टीम ने बहेड़ी–शीशगढ़ रोड पर ग्राम कनकपुरी के पास से बरुण बौद्ध पुत्र मलूक सिंह निवासी ग्राम शेकपुरी थाना जानी, जिला मेरठ, वर्तमान किरायेदार नईम पुत्र छोटू बंगाली (भूत बंगला, रुद्रपुर) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। दोनों आरोपियों को कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!