सैंथल में ट्रेन पलटाने की कोशिश , मुकदमा हुआ दर्ज

SHARE:

बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र में किसी खुराफ़ात ने ट्रेन पलटाने की पूरी साजिश कर रखी थी पर गनीमत रही हादसा होते होते रह गया । जानकारी के मुताबिक सेंथल रेलवे ट्रेक पर बीती रात बरेली-टनकपुर रेलवे ट्रैक पर दिबनापुर हाल्ट के पास ट्रेन को पलटाने के लिए किसी खुराफाती ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के गाटर रख दिए। जिससे मालगाड़ी टकरा गई। इस दौरान एक तेज आवाज आई पर ट्रेन नहीं पलटी ।

Advertisement

 

घटना की सूचना ट्रेन ड्राइवर द्वारा सूचना रेल विभाग को दी गई। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंचे रेलवे स्टाफ ने ट्रैक को साफ किया । करीब दो घंटे के प्रयास के बाद मालगाडी को रवाना किया गया। हालांकि घटना की वजह अन्य स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को काफी देर से रवाना किया गया। बताया गया कि भोजीपुरा से पीलीभीत की ओर जा रही टीएसजी मालगाड़ी रात्रि सवा नौ बजे के समय डिबनापुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के गाटर से टकरा गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को वहीं रोक दिया। बरना घटना हादसे की एक वजह भी बन सकती थी।। रेलवे ट्रैक को साफ करने के लगभग दो घंटे के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। स्थानीय यह भी बताते है कि दौराई एक्सप्रेस अगर लेट नहीं होती तो यह घटना हादसे की एक वजह बन सकती थी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!