छात्रा के साथ छेड़खानी खेत में खींचकर ले जाने की कोशिश , रिपोर्ट दर्ज

SHARE:

भोजीपुरा। एक गांव की छात्रा प्री-बोर्ड की परीक्षा देने कालेज में जा रही थी। धौंराटांडा ईदगाह के पास कोहरे में छात्रा के साथ छेड़खानी की। खींचकर पापुलर के खेत में ले जाने लगा।शोर मचाने पर शोहदा छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

 

 

जानकारी के अनुसार शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मियांपुर स्थित पटेल इंटर कालेज में इंटर में पढ़ती है। छात्रा आज सोमवार को प्री-बोर्ड की परीक्षा देने के लिए साइकिल से कालेज जा रही थी। तभी कालेज से ढाई सौ मीटर पहले धौंरा ईदगाह के पास कोहरे में चेहरे को रूमाल से ढककर आए शोहदे ने छात्रा के साथ पहले छेड़खानी की और बाद में छात्रा को पापुलर के खेत में खींचकर ले जाने लगा।

 

 

छात्रा ने पापुलर के पेड़ को दोनों हाथों से कसकर पकड़ लिया। छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। खींचातानी में छात्रा के माथे पर पापुलर का पेड़ लगाने से गुम चोट लग गई।शोर मचाने पर शोहदा छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गया।उधर खींचतान में छात्रा के मोबाइल का टैटू भी टूटकर खंड़जे पर गिर गया। छात्रा ने मोबाइल से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी।

 

 

सूचना परिजन गांव के प्रधान सोमपाल को लेकर आ गए। प्रधानाचार्य ने घटना की सूचना डायल 112 व चौकी धौंराटांडा पुलिस को दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज संजय सिंह व भोजीपुरा थाने से अपराध निरीक्षक श्रवण कुमार यादव एसएसआई तेजपाल सिंह फोर्स को लेकर पहुंचे।कालेज स्टाफ और पुलिस के बीच घटना को लेकर तीखी झड़पें हुईं। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!