फतेहगंज पश्चिमी।1965 की भारत-पाक युद्ध में अपनी बहादुरी से दुश्मन के सात पैटन टैंक ध्वस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती मंगलवार को बड़े सम्मान के साथ मनाई गई। यह कार्यक्रम एडवोकेट इमरान अंसारी के आवास पर आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग वीर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए।
इस मौके पर एडवोकेट इमरान अंसारी व डॉ. गयास अहमद ने कहा कि अब्दुल हमीद का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका जन्म 1 जुलाई 1933 को गाजीपुर जनपद के धामुपुर गांव में हुआ था। बचपन में पिता के साथ काम में हाथ बंटाते हुए कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर 20 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हो गए।
सेना में रहते हुए उन्होंने अपने अदम्य साहस और रणनीति से 1965 की जंग में सात अमरीकी पैटन टैंकों को ध्वस्त कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। वीरता की इस अनूठी मिसाल के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. गयास अहमद, इमरान अंसारी, आफताब आलम, दक्ष गंगवार, असद अंसारी, सरदार अजहरी, अनस खान, मुरब्बत अली, आकाश मौर्य, मयंक गंगवार, इलियास अंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने वीर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए युवाओं से देश के लिए कार्य करने और अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
टैग्स: #अब्दुलहमीद_जयंती, #परमवीर_चक्र, #वीर_सपूत, #1965युद्ध, #देशभक्ति, #फतेहगंजपश्चिमी, #गाजीपुर, #भारतीयसेना, #युवा_प्रेरणा, #राष्ट्रीयगौरव
