शीशगढ़।गाँव बिलसा के प्रधान की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ तार से प्रधान का गला घोंटकर हत्या कर शव पेंड़ पर लटकाने का मुकदमा दर्ज कर।हत्याकांड की जाँच शुरू कर दी है।मृतक प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा के भाई कृष्ण पाल ने पुलिस को तहरीर दी कि 9 अप्रैल की रात्रि 12.30 बजे उनके भाई अपने खेत पर फसल को आवारा पशुओं से बचाने को गए थे।
तब वहीं खेत पर अज्ञात लोगों ने उनके भाई का तार से गला घोंटकर हत्या कर उनके ही खेत में खड़े आम के पेंड़ पर शव को लटका दिया।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रधान की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर हत्याकांड की जाँच शुरू कर दी है।ज्ञात हो कि 9 अप्रैल की रात्रि गाँव बिलसा के प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा का शव उन्हीं के खेत में खड़े आम के पेंड़ पर तार से लटका मिला था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम को बरेली भेजा था।पी एम रिपोर्ट में हैंगिग आने पर पुलिस आत्म हत्या मान रही थी।अब भाई के आरोप से घटना में नया मोड़ आ गया है।
इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने वताया कि प्रधान के भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
