खनन चोरी पर डीएम की सख्ती को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का समर्थन, ज्ञापन सौंपकर रखीं ठोस मांगें

SHARE:

बरेली।जिले में अवैध खनन और खनन सामग्री की चोरी पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने खुलकर समर्थन दिया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अभियान को प्रभावी बताते हुए इसकी निरंतरता और मजबूती के लिए कई अहम सुझाव और मांगें रखीं।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा कि खनन चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं। यदि प्रशासन चाहे तो एसोसिएशन इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने को पूरी तरह तैयार है, ताकि अवैध खनन और चोरी की गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
कार्रवाई सिर्फ वाहनों तक सीमित न हो

ज्ञापन में एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई केवल ट्रक चालकों या परिवहन वाहनों तक सीमित न रखी जाए। रेता-बजरी के स्टॉकिस्ट और टाल संचालक भी बिना आईएसटीपी के खनन सामग्री की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। ऐसे मामलों में वाहन चालक और माल खरीदने-बेचने वाले दोनों को समान रूप से जिम्मेदार मानते हुए सघन जांच और कठोर कार्रवाई की जाए।

खनन विभाग की भूमिका की जांच की मांग

एसोसिएशन ने यह भी सवाल उठाया कि बिना खनन विभाग की मिलीभगत के खनन चोरी संभव नहीं है। दावा किया गया कि कुछ वाहनों को लंबे समय से बिना आईएसटीपी जांच के छोड़ा जा रहा था। इस पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने लाने के लिए संबंधित वाहनों के नंबरों के आधार पर टोल प्लाजा का रिकॉर्ड निकलवाने की मांग की गई है।

अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बढ़ रहा हादसों का खतरा

शहर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रेता, बजरी और गन्ना ढोने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के संचालन पर भी एसोसिएशन ने गंभीर चिंता जताई। उनका कहना है कि ये वाहन सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। ऐसे वाहनों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जरूरत बताई गई।

सीमाओं पर स्थायी चेकपोस्ट और कैमरों की मांग

खनन चोरी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए एसोसिएशन ने जिले की सीमाओं पर पूर्णकालिक चेकपोस्ट स्थापित करने का सुझाव दिया है। साथ ही चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनकी निगरानी सीधे जिलाधिकारी कार्यालय से कराई जाए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत की गुंजाइश न रहे।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भरोसा जताया कि यदि प्रशासन और परिवहन क्षेत्र मिलकर काम करें, तो जिले में खनन चोरी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!