सर्पदंश से 12वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

SHARE:

बहेड़ी (बरेली)। बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गांव पिपरिया कनक में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घर में सो रही एक 17 वर्षीय छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने छात्रा को उठाने की कोशिश की तो उसका शरीर नीला पड़ा था और मुंह से झाग निकल रहा था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक छात्रा की पहचान होमिका देवी (17) पुत्री मिहीपाल के रूप में हुई है, जो सालिक राम इंटर कॉलेज, मिलैय्या में कक्षा 12 की छात्रा थी। होमिका तीन बहनों और दो भाइयों में तीसरे नंबर पर थी। परिजनों के अनुसार वह बुधवार रात घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी, तभी रात में किसी समय सांप ने उसे डंस लिया।

सुबह मिली मौत की खबर, मां ने सबसे पहले देखा

गुरुवार तड़के करीब पांच बजे मां भोले देवी जब उसे स्कूल जाने के लिए उठाने पहुंची, तो होमिका नहीं उठी। चादर हटाकर देखा तो उसका पूरा शरीर नीला पड़ा था और मुंह से नीले रंग का झाग निकल रहा था। यह नजारा देखते ही मां की चीख निकल गई और पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली बहेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही टीम पिपरिया कनक गांव पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव में पसरा सन्नाटा, हर आंख नम

इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दी, लेकिन इस असमय मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!