रामपुर । बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के कोटा जागीर गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक ही परिवार की तीन नाबालिग बहनों की पानी में डूबकर मौत हो गई। रुखसार (13), नगमा (11) और आयशा (9) सुबह करीब 10 बजे गांव के पास स्थित रेलवे लाइन किनारे बकरी चराने गई थीं।
वहीं पास में बारिश का पानी भरा एक गहरा गड्ढा था। बकरी के पीछे दौड़ते समय तीनों किशोरियाँ फिसलकर उसी गड्ढे में गिर गईं। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें बचाया जा सके।
परिजनों को काफी देर तक बच्चियाँ नजर नहीं आईं तो खोजबीन शुरू हुई। जब रेलवे लाइन के पास चप्पलें और कपड़े मिले, तो शक हुआ। ग्रामीणों ने गड्ढे में देखा तो तीनों बच्चियों के शव पानी में तैरते मिले। इस दृश्य को देख परिजन बदहवास हो गए और गांव में कोहराम मच गया।
तीनों बच्चियाँ एक ही परिवार की थीं और पिता मजदूरी कर किसी तरह जीवन चला रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख ने मौके पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गांव में शोक का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के पास जलभराव और खुले खतरनाक गड्ढों को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
