मनोज पांडेय सहित तीन विधायक असंबद्ध घोषित, अब सपा विधायकों से अलग बैठेंगे

SHARE:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से निष्कासित तीन विधायकों को उत्तर प्रदेश विधानसभा में असंबद्ध घोषित कर दिया गया है। सपा ने तीन विधायकों को 23 जून को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद अब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने निष्कासित विधायकों मनोज पाण्डेय, राकेश सिंह और अभय सिंह को सदन में असंबद्ध सदस्य घोषित किया। तीनों विधायक अब सदन में सपा सदस्यों के साथ नहीं बैठेंगे, इनके लिए अलग सीट आवंटित की जाएगी।

विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। दरअसल, वर्ष 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान इन तीनों विधायकों ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में क्रॉस वोटिंग की थी। ऐसे में सपा ने तीनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर निष्कासित कर दिया था। पांच जुलाई को विधानसभा सचिवालय को निष्कासन की जानकारी दी। सपा का पत्र प्राप्त होने के चार दिन बाद विधानसभा सचिवालय ने असंबद्धता की कार्रवाई की है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि तीनों विधायक भाजपा के लिए काम कर रहे थे। इनमें राकेश प्रताप सिंह अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट, मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार और अभय सिंह अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!