प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव में शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर कांवड़ यात्रियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई। देखते-देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। कांवड़ियों ने मुस्लिम पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला करने, महिलाओं से अभद्रता, झंडा फाड़ने और मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है जब महेंद्र कुमार सरोज और अन्य श्रद्धालु कांवर यात्रा में शामिल होकर डीजे के साथ नाचते-गाते गांव से गुजर रहे थे। उसी समय पास की मस्जिद में जुमे की नमाज हो रही थी। डीजे की तेज आवाज पर मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई, जिससे कहासुनी शुरू हुई और मामला हिंसक हो गया। कांवड़ियों के अनुसार, तलवार, लाठी-डंडों से लैस करीब 50 लोग उन पर टूट पड़े और महिलाओं से मारपीट कर कपड़े फाड़े गए। भगवा झंडा और मोबाइल फोन भी फाड़े व तोड़े गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुस्लिम पक्ष ने आरोपों को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
