मीरगंज से हरिद्वार जल भरने को हजारों की तादात में निकला सनातन जन सैलाव

SHARE:

ओमकार गंगवार, संवाददाता

 

मीरगंज (बरेली)। पवित्र सावन मास के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने हेतु विगत देर रात्रि दौरान मीरगंज कस्बा समेत देहात इलाके के गांवों से सनातन का जन सैलाव उमड़ पड़ा, और पूरा नगर भोले नाथ के जयकारों से एक बारगी गुंजायमान हो गया। तमाम डीजे के साथ निकले कावरिये भजनों की धुन पर भक्ति विभोर होते हुए नाचते गाते हरिद्वार के लिए रवाना हुए। देर रात्रि दौरान हाइवे पर तमाम डीजे के साथ उमड़ श्रद्धालुओं का जन सैलाव कौतूहल का विषय बन गया।

 

 

हजारों की तादात में कावरियों के साथ निकले दो पहिया और चार पहिया बाहनों एवं जन सैलाव से एक किलो मीटर तक हाइवे चकाचक दिखा। श्रद्धालुओं ने फूल झड़ियों की आतिशबाजी भी जमकर की। कस्बा मीरगंज से श्रीबाला जी महाराज सेवा समिति के महंत रामकिशोर मौर्य के नेतृत्व में गांव मनकरा व कस्बा के कावरिए एवं मीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना बाबू के पुत्र लव गुप्ता के नेतृत्व में भी हजारों की तादात में कावरिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

 

इसी तरह से गांव सिंधौली व अन्य तमाम गांवों से भी तमाम कावरिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। ये समस्त कावरिया आगामी सोमवार को शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करेंगे। हजारों लोगों ने सभी कावरियों को विदाई दी।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!