बरेली (सिरौली)। गंगा दशहरा के मौके पर सिरौली घाट एवं कैलाश गिरी बाबा की घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाकर मन्नत मांगी एवं पूजा अर्चना की। रविवार तड़के सुबह गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। प्रचंड गर्मी में भी हजारों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाई और माता रानी से मन्नत मांगी। दूर दराज से आए ट्रैक्टर ट्राली एवं ई रिक्शा से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर मां गंगा के किनारे अनुष्ठान कराए एवं भगत बजवाई तथा छोटे-छोटे बच्चों के मुंडन भी करवाए गए। इसके साथ ही जगह-जगह भंडारे एवं मीठे पानी की व्यवस्था की गई। मेले में आई हुई महिलाओं ने खिलौने की दुकानों से बच्चों के लिए खिलौने खरीदे तथा चाट पकौड़ी खाई। सुरक्षा की दृष्टि से थाना सिरौली पुलिस द्वारा एक दिन पहले ही गंगा जी में बैरिकेडिंग लगा दी गई जिससे कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा पाए इसके साथ ही पहले से गंगा जी के किनारे गंगा जी के किनारे गोताखोरों को लगा दिया गया।
पुलिस ने भारी वाहनों को मेले में नहीं जाने दिया जिससे जाम की स्थिति पैदा ना हो। मेले में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। रविवार की सुबह ही मीरगंज सीओ डॉक्टर दीपशिखा ने मेले में पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर लव सिरोही,इंस्पेक्टर अपराध प्रमोद कुमार,उप निरीक्षक घनश्याम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह,उपनिरीक्षक नाहर सिंह उप निरीक्षक बलजीत सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
