बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के बड़ागांव में शनिवार रात एकसिपाही के घर में घुसे चोर लाखों के जेवर और 40 हजार रुपये नकद उड़ा ले गए। यह वारदात पुलिस चौकी से करीब सौ मीटर दूरी पर हुई। घर के लोगों को घटना की जानकारी रविवार सुबह को हुई
बड़ागांव निवासी देव सिंह ने बताया उनका बड़ा बेटा ज्ञान प्रकाश यूपी पुलिस में है, जो जिला हरदोई के थाना माधौगंज में तैनात है। ज्ञान प्रकाश दो दिन पहले छुट्टी पर पत्नी के साथ अपने घर आया था। देव सिंह के अनुसार शनिवार रात उनका छोटा बेटा पवन घर के बाहर सो रहा था, जबकि ज्ञान प्रकाश, उसकी पत्नी और बहन घर के अंदर सो रहे थे। रविवार सुबह करीब 05 बजे उनकी बहू की आंख खुली तो कमरा खुला हुआ, और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
देवसिंह ने बताया कि शनिवार रात 12 से 3 बजे के बीच चोर उनके भाई नेत्रपाल की छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़े और जीने के दरवाजे का लॉक तोड़कर उनके घर में घुस गए। घर के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोर जेवर और नकदी ले गए। इसके अलावा मकान में बनी दुकान में घुसकर गल्ले से रुपये निकाल ले गए। बताते हैं कि चोर महंगा सामान ले गए, लेकिन कुछ सामान उनके घर की छत पर छोड़ गए। पुलिस को जांच के दौरान सीढ़ी के पास कुछ नोट भी पड़े मिले। जिस सीढ़ी से चोर छत पर चढ़े थे, वो पड़ोस में बन रहे मकान से उठाकर लाए थे।
परिजनों ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर बड़ागांव चौकी इंचार्ज राजेश रावत ने मौके पर पर जाकर घटना के बारे में पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मकान मालिक ने बड़ागांव चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर सिरौली जगत सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
