अखिलेश राज में हर महीने लगता था कर्फ्यू, अब है कानून का राज – मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

SHARE:

बरेली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा धार्मिक त्योहारों और मौजूदा कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में अराजकता चरम पर थी, गुंडागर्दी आम थी और महिलाएं शाम सात बजे के बाद सुरक्षित बाहर नहीं निकल सकती थीं।

मौलाना रजवी ने कहा कि वर्तमान सरकार में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। अब महिलाएं देर रात एक बजे तक भी निडर होकर सड़क पर चल सकती हैं। गुंडों, लफंगों और चैन स्नैचरों का खौफ खत्म हो चुका है। आज गरीबों और कमजोरों पर कोई भी दबंग अत्याचार नहीं कर सकता और न ही उनकी जमीन पर कब्जा कर सकता है। कानून अब सबसे बड़ी ताकत है और हर किसी के लिए बराबर है।

 

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के दौर में सपा कार्यकर्ता खुलेआम कहते थे कि “कानून हमारी जेब में है”, मगर अब हालात बदल चुके हैं और हर तरफ कानून का राज है।

धार्मिक आयोजनों का जिक्र करते हुए मौलाना रजवी ने कहा कि पिछले वर्षों में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम के जुलूस और ईद-मिलाद-उन-नबी जैसे बड़े-बड़े पर्व शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुए। इन आयोजनों के दौरान न किसी प्रकार का झगड़ा हुआ और न ही किसी को खरोंच तक आई। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में हर महीने किसी न किसी शहर में साम्प्रदायिक दंगा होता था, जिसकी मिसाल मुजफ्फरनगर दंगे से मिलती है। वहां कर्फ्यू लगाना पड़ा था। लेकिन मौजूदा शासन में पूरे आठ साल में एक भी बार कर्फ्यू लगाने की नौबत नहीं आई।

https://newsvoxindia.com/world-suicide-prevention-day-2025-in-the-world-suicide-cases-are-gaining-momentum/

मौलाना रजवी ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव आज कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि उनके शासनकाल में वास्तविकता सबके सामने थी। उस समय पर्दे के पीछे कई मुख्यमंत्री काम करते थे और पूरा तंत्र भ्रमित रहता था। जबकि वर्तमान सरकार में पुलिस और प्रशासन तत्परता से काम करता है और किसी भी घटना पर तुरंत सक्रिय हो जाता है।

इस खबर को भी पढ़े

https://share.google/gBrtigHQeLOL2KKqr

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!