भोजीपुरा।एक युवक समुदाय विशेष की किशोरी को फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी के पिता ने आरोपी युवक और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने पड़ोसी गांव के रहने वाले समुदाय विशेष की किशोरी को फुसलाकर अपने एक दोस्त के साथ लेकर चला गया।
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री 12 सितंबर को घास लेने जंगल में गई थी।जब वह घास लेकर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की। खेतों पर काम कर रहे किशोरी के गांव के लोगों ने बताया कि किशोरी पड़ोसी गांव का युवक गजेन्द्र अपने दोस्त के साथ किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया है। किशोरी के पिता ने भोजीपुरा थाने में आरोपी के नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गजेंद्र व उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।




