गंगा में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, शव मिलने से गांव में पसरा मातम

SHARE:

बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना के दो दिन बाद शुक्रवार सुबह उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान वकील अहमद (पुत्र जहीर अहमद), निवासी गौसगंज, फरीदपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 15 मई को वकील अहमद गंगा नदी में स्नान करने गए थे। नहाते वक्त वह अचानक डूब गए। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने उन्हें ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

शुक्रवार सुबह खल्लपुर ओवरब्रिज के पास गंगा नदी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि वकील अहमद एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे। जैसे ही परिवार को उनकी मौत की खबर मिली, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फरीदपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!