फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के चौड़े खड़ंजे पर शराब के नशे में अवैध तमंचा लहरा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेज दिया। कस्बा के वार्ड 9 मोहल्ला अंसारी निवासी युवराज उर्फ अर्जुन ठाकुर पुत्र वीरेंद्र सिंह अपने घर के पास चौड़े खंडजे पर सोमवार देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर अवैध तमंचा लहरा रहा था।किसी ने उसकी वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी।
चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत ने उसको 315 बोर तमंचा और पांच कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पूछताछ में युवराज ने बताया कि हत्या की कोशिश के मुकदमे में जेल में रहने के दौरान बागपत के विकास नाम के एक कैदी से उसकी जान पहचान हो गई थी।जेल से बाहर आने पर तमंचा उसने उसी से खरीदा था।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16