बहेड़ी। गांव से घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की आज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला लोधीपुर निवासी मुनीश गंगवार पुत्र अमरनाथ आयु 35 वर्ष करीब एक दिन पूर्व अपने गांव बल्लिया गया था।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह युवक गांव से घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मोहम्मदपुर की नहर के पास पहुंचा तो आज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक को राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक शादी पार्टियों में टेंट लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता था। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जाता है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 20