युवक का संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत से मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

SHARE:

newsvoxindia

अब्दुल वाजिद

बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पिंदारी अशोक में मंगलवार सुबह को संदिग्ध अवस्था मे गन्ने के खेत मे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वही म्रतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

जानकारी के मुताबिक   बहेड़ी के ग्राम पिंदारी अशोक निवासी 35 वर्षीय छत्रपाल उर्फ़ नन्दू बीते रोज़ सुबह 6 बजे अपने घर से खेत पर कृषि कार्य करने को निकला था लेकिन वापस नही लौटा तो परिजनों ने खेत के साथ आसपास के इलाके में छानबीन की, लेकिन कुछ पता नही लगा ।उधर आज सुबह छत्रपाल का शव उसके अपने खेत मे संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को मामले की खबर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक बीते रोज़ करीब 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने छत्रपाल की दो लोगों के साथ मारपीट होते देखी थी जिसके चलते परिजनों ने छत्रपाल की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!