शीशगढ़ के युवक की गुजरात में हत्या लाश चार दिन बाद नदी में तैरती मिली

SHARE:

 

शीशगढ़। गुजरात में बाल कटिंग की दुकान चलाने बाले शीशगढ़ के युवक की लाश पुलिस ने नदी में तैरती हुई बरामद कर लाश का पी एम कराकर परिजनों को सौंप दी।युवक चार दिन से लापता था।मृतक इमरान पुत्र अबरार उम्र लगभग 25वर्ष कस्बे के मोहल्ला बिलासपुर बस अड्डे का मूल निवासी है।पिछले कुछ समय से मृतक के परिजनों ने बरेली के अशरफ खान छावनी में मकान बनवा  कर रह रहे हैं।

Advertisement

 

 

 

मृतक इमरान गुजरात में रहकर बाल कटिंग का काम करता था।तथा माता पिता गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।मृतक पिछले चार दिनों से गायव था।गुरुवार को उसका शव नदी में तैरता पुलिस ने बरामद किया था।परिजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा बेटे की हत्या कर लाश नदी में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।शिकायत पर गुजरात पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक के शव को पी एम को भेजा।

 

 

 

पी एम के बाद मृतक का शव आज शुक्रवार को बरेली पहुंचा।बरेली में मृतक के शव को गमगीन माहौल में कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।मृतक तीन बहनों  का अकेला भाई था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!