ओमकार गंगवार,
मीरगंज (बरेली)। पीलाखार नदी में नहाने गया युवक डूब गया। जिसका अभी तक कहीं पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू करवा दी है। शाम तक युवक का पता नहीं चल सका है। वहीं युवक के रक्षा बंधन करने को पहुंची बहनें भी नदी किनारे भाई की आस में बिलखती रहीं।
मामला जनपद बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली गौंटिया का है। गौंटिया निवासी दुर्गा प्रसाद उम्र 28 वर्ष पुत्र खेमकरन कश्यप् राखी बंधन कराने को अपनी बहनों का इंतजार कर रहा था। पत्नी कुंती सुबह से ही अपने मायके गांव रिठौरा थाना हाफिसगंज रक्षाबंधन करने हेतु शाम तक वापस लौटने को कहकर गई हुई थी।
दुर्गा प्रसाद कश्यप् के एक बहन रक्षाबंधन कर चुकी थी और वह अपनी पांच अन्य बहनों के आने के ंइंतजार में गर्मी के कारण गांव किनारे पीलाखार नदी के किनारे पेड़ों के नीचे साथियों के साथ बैठा था कि वह नहाने हेतु पास में ही पीलाखार नदी में गया। और उसने नदी में डुबकी लगाई जिसके बाद उसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका।
युवक को डूबते देख आस पास के लोगों ने नदी में कूद कर उसे तलाशना शुरू कर दिया। वहीं सूचना पर युवक के परिजन व तमाम ग्रामीण भी नदी के घाट पर इकटठे हो गये। और सूचना पर मीरगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड इंचार्ज राजवीर सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह पटेल भी मौके पर पहुंच गये। और उसके बाद स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से दुर्गा प्रसाद को तलाशना शुरू कर दिया। लेकिन शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका।
कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम कहीं और घटना में जुटी हुई है। बरेली के चौबारी के गोताखोरांं से बात की जा रही है। जिनके द्वारा युवक की नदी में तलाश कराई जायेगी। दबी जुवान से यह भी चर्चा है कि रक्षाबंधन करने जाने को लेकर युवक का उसकी पत्नी कुंती से कुछ विवाद हुआ था। और वह उसके बाद अपने साथ केवल एक मासूम वेटी को ही साथ ले गई थी और दो मासूम वेटों को घर पर ही छोड़ गई थी। लेकिन परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
भाई की तलाश में बहनों का रो रोकर है बुरा हाल
नदी में डूबे युवक की सभी बहनें भी शाम तक अपने गांव सिंधौली की गौंटिया पहुंच गयीं और वह अपने भाई की याद में रक्षाबंधन करने को नदी के घाट पर बिलखती दिखीं। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा है।
