युवक ने मारपीट व चापड़ से हमला करने का लगाया आरोप

SHARE:

बहेड़ी। खाना बनाने का सामान लेने गए युवक ने एक युवक पर गाली गलोच करने और चापड़ से हमला करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।मोहल्ला शेरनगर कब्रिस्तान रोड निबासी रिज़वान रज़ा पुत्र मुख़्तयार अहमद का कहना है कि बीती शनिवार की रात वह नगर में ही खाने पीने का सामान लेने गया था। इसी दौरान पाकड़ वाली मस्जिद के पास रहने वाले एक युवक ने गाली गलोच करते हुए उसपर चापड़ से हमला बोल दिया।

Advertisement

 

 

 

इसपर आसपास मौजूद लोगों ने उसे युवक से बचाया। इसके बाद वह युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो युवक के पिता और दादा ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने उससे कहा कि वह कहा कि वह उसकी वजह से चुनाव हारे हैं। इसके बाद किसी तरह वह उक्त लोगों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा। इस सम्बन्ध में युवक ने सोमवार को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!