तंत्र-मंत्र से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर महिला से ठगे 40 हजार रुपये, पीड़िता ने की थाने में शिकायत

SHARE:

भोजीपुरा, बरेली।

तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को गुमराह कर रुपये ऐंठने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला बरेली शहर की एक महिला से जुड़ा है, जिसे एक युवक ने तांत्रिक बनकर चालीस हजार रुपये की ठगी का शिकार बना लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना इज्जतनगर के मोहल्ला मठ लक्ष्मीपुर की रहने वाली महिला आशा के घर अक्सर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक भीख मांगने आता था। इसी दौरान आशा ने अपनी पारिवारिक परेशानियों का जिक्र उस युवक से किया। खुद को तांत्रिक बताकर युवक ने तंत्र-मंत्र के जरिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने का दावा किया।

तांत्रिक बनकर रचा ठगी का जाल

तांत्रिक ने महिला को विश्वास में लेकर कहा कि वह विशेष तंत्र क्रिया के जरिए उसके संकट दूर कर सकता है। इस काम के लिए उसने पचास हजार रुपये की मांग की, बाद में चालीस हजार में सौदा तय हुआ। महिला ने दो किस्तों में बीस-बीस हजार रुपये उसे सौंप दिए। युवक ने तंत्र क्रिया का नाटक भी किया, लेकिन न तो कोई असर हुआ और न ही परेशानी खत्म हुई।

समय बीतने पर खुली पोल, युवक ने लौटाने से किया इनकार

काफी समय गुजरने के बाद जब महिला की परेशानी जस की तस रही, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। जब उसने युवक से फोन पर संपर्क किया तो वह आज-कल कहकर टालता रहा, लेकिन अंत में रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया

महिला ने थाने में दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच

पीड़िता आशा ने रविवार को थाना भोजीपुरा पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने अपने दिए गए चालीस हजार रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!