उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने  पुरानी पेंशन सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना,

SHARE:

 

बरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट द्वारा प्रदेश नेतृत्व आह्वान पर 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर  जिला विद्यालय निरीक्षक को  अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया  । संजय सिंह ने बताया उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।  9 मार्च 2019 को सरकार के साथ हुई वार्ता में सहमति के बिंदुओं को लागू किया जाए। स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाए।

 

विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा एवं मूल्यांकन आदि सभी प्रकार के अवशेष पारिश्रमिक के बकाया का भुगतान किया जाए। व्यावसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। धरना देने वालों में कुंवर संजय सिंह जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ, आलोक सेठ, ब्रजराज सिंह  राघव, पुनीत शर्मा, और सौदान सिंह साहब डॉ सुदीप श्रीमती बाड़ी पाराशर विजय सरोज देवेंद्र अरोरा ज्ञानेंद्र शर्मा के पी सिंह डॉक्टर एस गंगवार मणिकांत शर्मा राजेश कुमार राजगोपाल प्रेमशंकर सुधीर कुमार डॉक्टर गोविंद दीक्षित प्रधानाचार्य एसपी पांडे सुनील शर्मा अजय सागर आदि लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!