प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा में हुई चोरी ,पुलिस ने लिखा मुकदमा 

SHARE:

 पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखा मुकदमा   ,पुलिस मामले की जांच में जुटी 

Advertisement

 

बरेली।  इज्जतनगर थाना के प्राथमिक विद्यालय नत्थूरम्पुरा में  14 जनवरी की रात्रि  में  अज्ञात  चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।  जानकारी के मुताबिक  चोरों ने विद्यालय से  दो गैस सिलेंडर ,एलईडी टीवी के साथ कुछ जरूरी सामान और कागजात भी  चुरा लिए।   घटना की जानकारी 15 जनवरी  को गांव वालों ने  प्रधानाध्यापक गुलेराना को दी।  मौके पर  प्रधानाध्यापका ने जाकर विद्यालय को  चेक किए तो पता चला कुंडा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।  बाद में प्रधानाध्यापका  ने डायल  112 के साथ अहलादपुर चौकी को चोरी की सूचना दी।

 

वहीं आज 16 जनवरी को  विद्यालय को गोद लेने वाले पंडित सुशील पाठक ने प्रधानाध्यापका गुलेराना  की तरफसे थाना इज्जत नगर पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवा दी ।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!