शिक्षक-अभिभावक की हुई बैठक , कई मसलों पर हुई बात,

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी।। ब्लॉक के शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुरतरा, प्राथमिक विद्यालय भिटौरा, उनासी, चिटौली, मनकरी, पनबड़िया सहित सभी बेसिक स्कूलो शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। भारी बरसात के बावजूद भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए। बैठक मे बीईओ सुश्री प्रियांशी सक्सेना ने नामांकन, उपस्थिति व ठहराव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। निपुण भारत, डीबीटी, शारदा कार्यक्रम, कायाकल्प व अवस्थापना सुविधाओं आदि के बारे मे जानकारी दी। प्रधानाध्यापिका जमुनावती ने बच्चों को नियमित भेजने के लिए अभिभावकों को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर मीनाक्षी दीक्षित, अपर्णा अग्रवाल, नसीम बानो, सुमन गंगवार, आरिफ हुसैन, सृष्टि, ज्योति, आशीष, अलंकार, मंजूलता, अमित सहित अभिभावक उपस्थित रहे। वही प्राथमिक विद्यालय भिटौरा में भी बीईओ ने अभिभावको को बच्चों नियमित विद्यालय भेजने पर जोर दिया। इस अवसर पर आभा रानी प्रधानाध्यापक, हरप्रीत कौर, शिखा मिश्रा, नीतू का विशेष सहयोग रहा।

 

 

मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी मे प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के साथ उनके बच्चे के अधिगम स्तर की चर्चा की गई। साथ ही घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों सहित प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, नम्रता वर्मा, निताशा सक्सेना, अशोक कुमार, जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ कपिल यादव आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!