फतेहगंज पश्चिमी, बरेली।
मामले में गांव निवासी की ओर से सोमवार को थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसने बताया था कि 28 जुलाई की सुबह वह मजदूरी पर चला गया था, पत्नी स्कूल में खाना बनाने गई थी और बेटी घर में बर्तन साफ कर रही थी। तभी चार अज्ञात चोर घर में घुसकर 10,000 रुपये नकद और उसकी पत्नी के एक जोड़ी कुंडल व पायल चोरी कर ले गए। बेटी के शोर मचाने पर चोर फरार हो गए थे।
मगर जब पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच को आगे बढ़ाया, तो मामले में कई विरोधाभास सामने आए। संदेह गहराया तो पूछताछ के दौरान पीड़ित की बेटी ने खुलासा किया कि उसका गांव के ही एक लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे। इसी वजह से उसने घर में रखे 10,000 रुपये और मां के जेवर एक प्लास्टिक के कट्टे में छुपा दिए और झूठी चोरी की कहानी गढ़ दी।
बाद में पीड़ित ने खुद थाने पहुंचकर चोरी की गई नकदी और जेवर पुलिस को सौंप दिए और बताया कि उसे यह सभी वस्तुएं घर में ही उसकी बेटी ने लौटा दी हैं। साथ ही, उसने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर स्वीकार किया कि उसके घर में कोई चोरी नहीं हुई थी और जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, वह झूठी थी।
