यातायात पुलिस की अनूठी पहल: ‘अभियान परवाह’ के तहत फूल बरसाकर किया जा रहा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का प्रसार

SHARE:

 सुमित शर्मा

बरेली ।शहर में यातायात पुलिस द्वारा एक अनोखी और सराहनीय पहल की जा रही है। यातायात पुलिस अधीक्षक अकमल खान के निर्देशन में ‘अभियान परवाह (CARE)’ के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभिनव तरीका अपनाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, विशेषकर महिलाओं, को दंडित करने के बजाय फूलों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

शहर के विभिन्न चौराहों और प्रमुख मार्गों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं तथा बिना सीट बेल्ट के कार चला रहीं महिलाओं को रोककर फूल भेंट किए जा रहे हैं। साथ ही मुस्कुराते हुए उन्हें यातायात नियमों के पालन का महत्व भी समझाया जा रहा है।

यातायात पुलिस की महिला आरक्षी कुमारी अंशु और कुमारी उमेश शर्मा ने इस अनूठे अभियान में विशेष भूमिका निभाई। वे न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहीं महिलाओं को फूल देकर सम्मानपूर्वक सचेत कर रही हैं, बल्कि उन्हें सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के बारे में भी जागरूक कर रही हैं। इस दौरान यातायात उप निरीक्षक लखमी चंद भी अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

यातायात पुलिस अधीक्षक अकमल खान ने इस पहल के उद्देश्य के बारे में बताया कि “अभियान परवाह” के जरिए एक सकारात्मक संदेश देना है कि नियमों का पालन केवल दंड से नहीं, बल्कि समझ और सहयोग से भी कराया जा सकता है। हमारा लक्ष्य लोगों में आत्मचेतना विकसित करना है ताकि वे खुद अपनी और दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग बनें।

अभियान के दौरान देखा गया कि फूल भेंट किए जाने से महिलाएं भावुक हो उठीं और उन्होंने यातायात पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में नियमों का पूरी तरह पालन करने का संकल्प लिया। कुछ महिलाओं ने यहां तक कहा कि ऐसी सौम्य और प्रेरणादायक पहल से उन्हें गलती का एहसास गहराई से हुआ।

यातायात पुलिस की यह पहल बरेली में चर्चा का विषय बन गई है और अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की सकारात्मक पहलों से यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!