बरेली में सपा महिला विंग ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शनकर जताया अपना विरोध , सीए योगी को संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन।

सपा महिला सभा ने महंगाई के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन

SHARE:

बरेली । देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में गुरुवार को समाजवादी महिला सभा ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया । इस मौके पर सपा महिला सभा की महिलाओं अपना विरोध जताने के लिए सब्जी लेकर पहुंची साथ ही  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को सम्बोधित एक ज्ञापन डीएम बरेली को सौंपा । डीएम बरेली की गैर मौजूदगी में ज्ञापन एसडीएम  दीपराज ने  लिया।

Advertisement

 

 

एसडीएम को सपा महिला सभा महिलाओं ने बताया कि भाजपा सरकार से महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार महंगाई रोकने में असफल है। अगर यह हाल रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं आएगी । सपा आएगी तो जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी। स्मिता यादव  जिला अध्यक्ष (महिला सभा) ने कहा कि वह आज के प्रदर्शन कर  बढ़ती महंगाई के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहती है। उन्होंने बताया कि  महंगाई की वजह से आम जनता को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।

सपा की महिला विंग की महिलाएं महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करती हुई।

 

इसके अलावा खा‌द्यान्न, सब्ज़ियां, दालें, तेल, और गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। महंगाई का सबसे ज़्यादा असर मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है।वेतन में वृद्धि न होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा है।वहीं बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, और अन्य ज़रूरी चीज़ों पर भी इसका असर पड़ रहा है।सरकार को चाहिए कि वह आवश्यक चीज़ों की कीमतों पर नियंत्रण लगाएं और महंगाई को रोकने के लिए प्रभावी नीतियां बनाए।

 

 

पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने कहा कि इस समय देश मे मुद्दे ही मुद्दे है। इस समय महंगाई से हर कोई हलकान है। सब्जियों पर दाम बढ़ रहे है। आमदनी बढ़ रही नहीं है। सरकार महंगाई पर नियंत्रण लगाए यही उनकी और उनके संगठन की मांग है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!