बैटरी से चलती है काइनेटिक स्कूटी ,
बरेली : स्कूटी खरीदने का मन हो लेकिन पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के चलते खरीदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हो तो अब यह चिंता छोड़ दे। दरसल देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल काइनेटिक कंपनी अब बैट्री से चलने वाली स्कूटी लाई है। इसे कंपनी ने काइनेटिक ग्रीन का नाम दिया है। कंपनी ने चार तरीके के मॉडल बाजार में उतारे है। सभी पर कंपनी ने गारंटी वारंटी की सुविधा दी है। कंपनी का दावा है कि उनके सभी गाड़ियों के मॉडल देखने में खूबसूरत होने के साथ मजबूत है। एवरेज के नजरिये से भी उनकी स्कूटी अन्यों से बेहतर हो सकती है। स्कूटी के सभी पार्ट्स देश में ही बनाये गए है। पॉल्यूशन के नजरिये से भी उनकी स्कूटी बेहतर है।

शहर में मिनी बाईपास स्थित दिवाकर हॉस्पिटल के सामने श्रीराम एजेंसी को लांच करने वाले आशीष अग्रवाल ने बताया कि उनकी एजेंसी पर ग्राहकों को स्कूटी खरीदने पर विशेष उपहार दिए जायेंगे। यह उपहार एक निश्चित समय तक ही वितरित होंगे। उनका वादा है ग्राहक को वह बेहतर सर्विस एक ही छत के नीचे देंगे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19