10 अगस्त को रवाना होगा साबरी झंडा पैदल काफिला, बरेली से कलियर शरीफ तक उमड़ेगी अकीदत की मिसाल

SHARE:

 

बरेली।आस्था, भक्ति और परंपरा के रंग में रंगा साबरी झंडा पैदल काफिला

10 अगस्त को बरेली से रवाना होगा। दरगाह नासिर मियां नोमहला शरीफ परिसर में आयोजित बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर दरगाह के खादिम सूफी वसीम मियां नासरी साबरी ने बताया कि यह काफिला मुरादाबाद होते हुए रुड़की स्थित कलियर शरीफ की दरगाह पहुंचेगा, जहां हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 757वें उर्स के मौके पर परचम कुशाई की रस्म के साथ आयोजन की शुरुआत होगी।

हज़रत शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने कहा कि काफिले की तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। जो अकीदतमंद इस ऐतिहासिक और रूहानी सफर में शरीक होना चाहते हैं, वे 5 अगस्त तक दरगाह ऑफिस में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि बरेली की गंगा-जमनी तहज़ीब और सूफियाना परंपरा की झलक है।

समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने कहा, “यह हमारे लिए फख्र की बात है कि बरेली के परचम से उर्स-ए-साबिर पाक की शुरुआत होती है। यह शहर हमेशा सूफियाना मोहब्बत का मरकज़ रहा है।”

उर्स-ए-साबिर पाक का आगाज़ 24 अगस्त को परचम कुशाई की रस्म से होगा, और 6 सितंबर (13 रबीउल अव्वल) को कुल शरीफ के साथ इसका समापन होगा। इस मौके पर कलियर शरीफ ही नहीं, बल्कि बरेली की तमाम खानकाहों, मस्जिदों और घरों में भी कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

यह यात्रा सिर्फ एक सफर नहीं, बल्कि इबादत, अकीदत और एकता का प्रतीक है, जो बरेली की मिट्टी से उठकर पूरे मुल्क में मोहब्बत और अमन का पैग़ाम देता है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!