जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वन्दन योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न 

SHARE:

शाही और मीरगंज में स्थित मंदिर के  प्रस्तावित कार्यों को शासन की स्वीकृति को भेजा जाएगा
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज में नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में वन्दन योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में नगर निकाय शाही, बहेड़ी, मीरगंज व देवरनियां से प्राप्त प्रस्तावों में से शाही व मीरगंज के प्रस्तावों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप संशोधित कर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये।नगर निकाय शाही में प्रस्तावित कार्यों में सिद्ध बाबा मंदिर में विश्राम गृह, प्रकाश की व्यवस्था, सम्पर्क मार्ग एवं स्नान घाट आदि के कार्य कराने का प्रस्ताव रखा गया। इसी प्रकार नगर निकाय मीरगंज में स्थित मंदिर में दिशा सूचक, मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर इंटर लाकिंग, प्रकाश व्यवस्था, टीन शेड बेंच सहित एवं पक्का विश्रामालय के निर्माण कार्य का प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपरोक्त प्रस्तावों का पी0डब्लू0डी0 व आर0ई0एस0 से परीक्षण कराकर रिस्टीमेट तैयार कराकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप निदेशक पर्यटन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!