हरियाली तीज पर रंगारंग मेले की तैयारी, “मेला क्वीन” और “मिस मेला क्वीन” का होगा चुनाव बरेली।

SHARE:

 

बरेली । श्रावण मास की हरियाली और उल्लास के बीच श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजिस्टर्ड की ओर से 27 जुलाई को एक भव्य हरियाली तीज मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दोपहर 2 बजे से त्रिवटीनाथ मंदिर स्थित श्रीराम कथा स्थल पर शुरू होगा, जिसमें परंपरा, संस्कृति और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और मोनिका अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगे।

अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल और संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। मेले में मेहंदी, ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस, म्यूजिकल चेयर, लकी ड्रा, पारंपरिक वेशभूषा, लांग एंड हेल्दी हेयर, स्पॉट इवेंट्स सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खास आकर्षण होंगे “मेला क्वीन” और “मिस मेला क्वीन” के खिताब, जिनके लिए प्रतिभागियों का चयन मौके पर किया जाएगा।

महामंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट और मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि महिलाओं के लिए विशेष रूप से हैंडीक्राफ्ट बाजार, बच्चों के लिए झूले, मिक्की माउस और फूड प्लाज़ा की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

बैठक में कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, डॉ. आरती गुप्ता, मधुर अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

यह मेला न केवल महिलाओं और बच्चों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनेगा, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने का भी एक खास अवसर होगा।

#हरियाली_तीज_मेला, #अग्रवाल_सभा, #बरेली_समाचार, #मेला_क्वीन, #मिस_मेला_क्वीन, #संस्कृति_का_उत्सव, #महिला_विशेष_कार्यक्रम

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!