107 वां उर्से आला हज़रत (रज़वी) का पोस्टर जारी 18/19/20 अगस्त को उर्स मनाया जाएगा

SHARE:

 

बरेली। 107 वां  उर्से आला हज़रत (रज़वी) का पोस्टर जारी 18/19/20 अगस्त को जांनाशीने ताजुश्शरिया क़ाज़ी ए हिंदुस्तान काईदे मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती व सदारत में खानकाहे ताजुश्शरिया/जामियातुर्रजा में मनाया जाएगा।

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि उर्से रज़वी का  पोस्टर जारी हो गया है l उन्होंने बताया कि उर्स रज़वी में देश विदेश से उलेमा किराम व लाखो ज़ायरीन आते हैं और उर्स मे शिरकत फरमाते हैं l उर्से रज़वी को लेकर जल्द ही वॉलिंटियर्स  की मीटिंग होगी और तय्यारियो का जायजा लिया जाएगा l उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया व ईमेल के माध्यम से देश विदेशों में उर्स के निमंत्रण भेजे जा रहे हैं l

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि उर्से रज़वी की लेकर आला हज़रत के किसी भी ज़ायरीन को कोई परेशानी न हो इसलिए उच्चाधिकारी  व शहरभर में मीटिंग की जायेंगी । उर्स गाह मथुरापुर में जायरीन के कयाम के अलावा लंगर की व्यवस्था बड़े पैमाने मे की जाएगी किसी भी जायरीन को परेशानी ना हो उर्स स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाये जायेंगे । सिटी स्टेशन से जायरीन के लिए मुफ्त बसों की व्यवस्था मथुरापुर तक के लिए रहेगी ।दुनियाभर के सुन्नी मुसलमान उर्स में शरीक होने के लिए बैचैन रहते हैं जैसे ही तारीख़ का ऐलान होता है लोग जल्द ही टिकट बनवा लेते हैं और उर्स में अपने इमामे अहले सुन्नत की बारगाह में हाज़री पेश करने के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं |

इस मौके पर मुफ़्ती नश्तर फ़ारूक़ी, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना गुलाम मुस्तफ़ा, मौलाना शम्स, हाफिज इकराम रजा़, डॉ मेहंदी हसन, मोईन खां, शमीम अहमद, बख्तियार खान आदि लोग मौजूद रहे l

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!