इंस्टाग्राम पर विडियो पोस्ट करने वाले, युवक को पुलिस ने जेल भेजा।

SHARE:

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना कार्यालय में बैठकर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने रहपुरा अंडरपास से गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद का जेल भेज दिया। वहीं पुलिस पूंछताँछ में इरिश खान उर्फ बाबा ने बताया की कस्वा मे सब्जी मण्डी में सब्जी की दुकान है।

 

सोशल मीडिया के इस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वीडियो डालने तथा देखने का शौक है। तमंचा रखने का शोक भी है। पूर्व मे भी एक तमंचे के साथ वीडियो बनाकर इस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी थी।शुक्रवार को मै गिरफ्तार होकर थाना कार्यालय मे बैठा था तब  प्रभु गुप्ता का फोन लेकर मैंने कार्यालय मे बैठकर एक वीडियो बनाकर अपने इस्टांग्राम आईडी पर पोस्ट कर वायरल की थी। पुलिस ने सम्बन्धित धारा आईटी एक्ट अलग से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

आरोपी से एक नाजायज तमन्चा 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर व एक  मोवाईल के सम्बन्ध मे बताया कि यह तमंचा उसने किसी अज्ञात व्यक्ति से कई महीने पहले भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास छीना था।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश का जेल भेज दिया।फतेहगंज पश्चिमी। थाना कार्यालय में बैठकर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने रहपुरा अंडरपास से गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद का जेल भेज दिया।

 

वहीं पुलिस पूंछताँछ में इरिश खान उर्फ बाबा ने बताया की कस्वा मे सब्जी मण्डी में सब्जी की दुकान है। सोशल मीडिया के इस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वीडियो डालने तथा देखने का शौक है। तमंचा रखने का शोक भी है। पूर्व मे भी एक तमंचे के साथ वीडियो बनाकर इस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी थी।शुक्रवार को मै गिरफ्तार होकर थाना कार्यालय मे बैठा था तब प्रभु गुप्ता का फोन लेकर मैंने कार्यालय मे बैठकर एक वीडियो बनाकर अपने इस्टांग्राम आईडी पर पोस्ट कर वायरल की थी। पुलिस ने सम्बन्धित धारा आईटी एक्ट अलग से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

 

आरोपी से एक नाजायज तमन्चा 12 बोर मय 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर व एक मोवाईल के सम्बन्ध मे बताया कि यह तमंचा उसने किसी अज्ञात व्यक्ति से कई महीने पहले भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास छीना था।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश का जेल भेज दिया।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!