संदिग्ध हालात में पीएसी जवान की पत्नी की।मौत

SHARE:

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सनसनी वारदात सामने आई है जहां संदिग्ध हालात में पीएसी के जवान की मौत होने का मामला सामने आया है साथ ही पीएसी के जवान की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जवान का इलाज भी एक अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर फरीदपुर इनायत खां के जंगल में पति पत्नी दोनों बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे ।

 

 

 

 

जब ग्रामीणों ने दम्पति को जंगल मे मरणासन्न हालत में देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके पुलिस दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया यह भी जा रहा है कि पीएसी का जवान रवि शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ दवा लेने बिथरी थाना क्षेत्र में किसी डॉक्टर के पास गए थे । इसके बाद पति पत्नी दोनों मरणासन्न हालत में जंगल में बेहोश के हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नकटिया के अस्पताल में दोनों को अ भर्ती कराया।

 

 

पर कुछ देर बाद डॉक्टरों ने जवान की पत्नी को मृत घोषित कर दिया ।।जबकि रवि का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटना की जांच की। वहीं महिला के बैग में रुपये और जेवर सुरक्षित मिले, और कार भी पास में ही खड़ी थी। सिपाही रवि रामपुर के मिल्क थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। दम्पति अपनी तीन बेटियों के साथ सरकारी आवास में रहा करते थे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!