मुस्ताक अहमद गद्दी जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बने,

SHARE:

बरेली । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष आदरणीय  मनोज यादव  ने  बरेली निवासी मुस्ताक अहमद गद्दी को जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर आज उनका उनके क्षेत्र में और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार तरीके से हार फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर मुस्ताक गद्दी ने कहा कि अब समस्त पिछड़ी जातियां को कांग्रेस से जोड़ने और उनकी भूमिका को सक्रिय करने तथा जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी पर काम करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और कांग्रेस में सभी वर्गो का हित सुरक्षित है और अब कहीं भी पिछड़े वर्ग के किसी समाज या व्यक्ति शोषण नहीं होने देंगे यही हमारा संकल्प है।

 

 

वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चौधरी असलम मियां  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलितो पिछड़े सभी के लिए निष्पक्ष होकर संघर्ष करते हुए कार्य किया है, और उनका हक दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जातीय जनगणना कराने हेतु आन्दोलनरत है, और हर जिले में सम्मेलन आयोजित कर रही है ताकि जाए उनका पूरा हक दिया जाए।

 

 

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव मंडल प्रभारी हसनैन अंसारी, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अवनीश बख्शी टोनू, कांग्रेस सेवादल के सचिव मोहम्मद हसन, कन्हईलाल मौर्या,मोतीराम कश्यप,राजीव यादव,रवि कश्यप, भानू यादव, आज़म अंसारी,शाकिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!