फरीदपुर में हत्या का बदला हत्या से , चाचा भतीजे की हत्या

SHARE:

बरेली के फरीदपुर का आज तड़के सुबह गोलियों की आवाज से गूंज गया। कई राउंड फायरिंग हुई , हत्यारे  केवल 5 मिनट में घटना को अंजाम देकर चले गए। बाद में पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
Advertisement
2019 में रख गई थी हत्याकांड की नींव
साल 2019 में घारमपुर गांव के नन्हे मिस्त्री की हत्या कर दी गई थी, जिसमें दौलत खां को नामजद किया गया था। इस हत्या को लेकर दौलत खां और नन्हे मिस्त्री के परिवार के बीच रंजिश चली आ रही थी। आशंका है कि इसी दुश्मनी के चलते दौलत खां और उनके भतीजे को मौत के घाट उतारा गया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खेत पर जाने निकले थे मृतक
परिजनों के मुताबिक सुबह करीब दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) बाइक से अपने खेत में पालेज की फसल की रखवाली करने जा रहे थे। इसी बीच वह  बुखारा रोड पर स्थित  कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी कई बाइकों पर सवार दबंगों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि दौलत खां और रईस खां कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें दोनों की मौत हो गई।
एसएसपी ने दिया यह बयान
SSP अनुराग आर्य ने बताया- पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हालांकि, बाइक से आए हमलावर फरार हैं, उनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!