बरेली।फरीदपुर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 जनवरी को नवादा बिलसंडा गांव में हुई थी।
गांव निवासी योगेश किसी काम से सड़क से गुजर रहा था, तभी अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था। तबसे पुलिस आरोपी को तलाश रही थी।आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि युवक योगेश की हत्या के मामले में पुलिस ने सुमित नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण के मुताबिक, मृतक योगेश के भतीजे अनुज और आरोपी सुमित के भाई पीके यादव के बीच मोबाइल की किस्त को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद के बाद आरोपी पक्ष ने रंजिश मान ली और बदले की भावना में इस वारदात को अंजाम दिया गया था।


