नगर की सफ़ाई के लिये नगर पालिका ने खरीदी एक्सकेवेटर मशीन

SHARE:

बहेड़ी। नगर की सफाई वयवस्था में तेजी लाने के लिये नगर पालिका ने एक्सकेवेटर मशीन खरीदी है। जल्द ही इस मशीन से नगर के नालों की सफाई शुरू हो जाएगी। समय से नालों की सफाई न होने के कारण बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है लेकिन अब मशीन से कम समय में नालों की सफाई कर दी जाएगी।नाले व नालियों की सफाई के लिये नगर पालिका के पास अब तक कोई उपकरण न होने से सफाई कर्मचारी नालों में घुसकर सफाई करते थे। बरसात आने पर अधिकतर नाले सफाई होने से बच जाते थे, जिससे शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी।

Advertisement

 

 

अब नगर पालिका ने नगरवासियों की सुविधा के लिए एक्सकेवेटर मशीन क्रय कर ली है जो सोमवार को नगर पालिका पहुँच गई। अब नगर के नालों की सफाई एक्सकेवेटर मशीन के जरिए होगी। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बहेड़ी अध्यक्ष पति अजय जायसवाल बॉबी, अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सेनेटरी इंसपेक्टर अहमद हसन, जेई जल विपिन कुमार, सभासद तरुण कालड़ा आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!