प्रेमिका की मां ने बेटी के प्रेमी की चप्पल से की पिटाई  , दिनदहाड़े हुई घटना से मचा हड़कंप 

SHARE:

बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र से फरार चल रहे प्रेमी जोड़े को युवती की मां ने पकड़ लिया और जमकर युवक की पिटाई कर दी। यह देखकर लोगो में  हड़कंप मच गया। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया यह भी जा रहा है कि प्रेमी युगल  कोर्ट मैरिज के लिए किसी वकील से मिलने पहुंचे थे ,इसी दौरान किसी ने युवती की मां को लड़की और लड़के की  बरेली कचहरी पर होने की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची मां लड़की और लड़के को देख आग बबूला हो गई और जमकर लड़के की पिटाई करने के साथ अपनी बेटी की खबर लेने से भी नहीं चूकी। पर लड़की लड़के के साथ रहने की बात कहती रही।
दरअसल गुरुवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र की प्रेमिका ने  मां ने मीडिया को बताया कि उसकी बेटी  नाबालिग है बीती रात उसकी बेटी को तकिया खेड़ा गांव निवासी छोटे लाल बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब सुबह उठी तो बेटी घर से गायब थी। महिला अपनी बेटी को खोजने छोटे लाल के घर पहुंची तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है इसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आज दोनों प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने के लिए वकील के चैंबर पर पहुंचे थे। जिसकी भनक लगते ही युवती की मां शीला भी पहुंच गई, जहां छोटेलाल के साथ अपनी बेटी को देखकर महिला ने अपना आपा खो दिया उसने युवक को देखते ही चप्पलों से छोटेलाल को पीटना शुरू कर दिया।जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान युवती  अपने प्रेमी को बचाते हुए चीख-चीखकर बोलती रही कि वह अपनी मर्जी से गई है, लेकिन युवती की मां  फिर भी छोटेलाल को चप्पलों से पीटती रही।  मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई। इस बीच युवती का कहना था कि वह बालिग़ है और अपनी मर्जी से उसके साथ फरार हुई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!