चुपकिया गांव का मुख्य रास्ते पर भरा पानी , ग्रामीण हुए हलकान

SHARE:

देवरनियां। बरेली-नैनीताल हाईवे से चार किमी अंदर इटौआ- कनमन रोड पर स्थित गांव चुपकिया में मुख्य रास्ते पर पानी भरा हुआ है। मगर कोई अफसर सुध लेने नहीं आया है,जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।पांच रोज पहले हुई मूसलाधार बारिश और डैम से छोडे गए पानी से घिरे गांवो को अभी तक राहत नहीं मिल सकी है। ग्राम पंचायत दोपहरिया का हिस्सा गांव चुपकिया का कनमन तक  आने के लिए एक ही मुख्य रास्ता है, जिसपर अभी भी पानी भरा हुआ है।
Advertisement
जरुरी काम के लिए ग्रामीण इसी  रास्ते से आ- जा रहे हैं, मगर कनमन, इटौआ में पढने जाने वाले बच्चे पढने नहीं जा पा रहे हैं।ग्रामीण किशन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, अजय पाल सिंह, मुकुल सिंह, जिवेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि समस्या से अफसरों को अवगत कराने के बाद भी तहसील से कोई नहीं आया है। उनका कहना है कि वह इस मामले की शिकायत मुंख्यमंत्री पोर्टल पर करेगें।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!